Sunday, May 27, 2012

सागर के सपने

 



सागर ने देखा एक सपना,
विशाल जि गर वाले सागर ने,
दिन-रात जागती अपनी आँखों से,

देखा एक सपना..

स्वप्न सलोना था
मासूम बच्चे के हाथों में,
जैसे कोई प्यारा सा खिलौना था,
वैसे ही भावुक हो सागर ने देखा
कि उसकी छाती पर निरंतर

लहरें है उठती गिरती
ज्वार और भाटे में
जिन्दगि याँ है बनती-बिगड़ती
उनके लिए हाँ उनके लिए ही सागर ने देखा एक सपना

अमन हो चमन में उसकी
कोई चीत्कार न उठे,
सागर के संसार में,
कोई सिसकार न उठे

सूरज उगे कि नवजीवन लाए
चाँद निकले तो सौंदर्य का सुधा पान कराये
ऐसे ही हो खुशि यों संग आंख-मिचोली
जिंदगी से जिंदगी की हो मुलाक़ात हौली हौली

***

Monday, May 21, 2012

दूरी



 

आमने सामने खड़े, युगों से
पाषाण हो तुम
मैं बर्फ की बनी
सर्पीली नदी सी पिघलने सा लगे है कुछ,'

अनचाहे ही चले आए
किसने न्यौता था?

और आते ही स्वनिर्मित
पाषाणी वजूद में समा गए हो
मैं सिर पटक पटक कर
रूप बदल बदल कर,
थक कर, हार कर
पाना भी चाहूँ तो
कैसे संभव है?
नहीं ना?
युगों की दूरी,
तय कर सका है,
कोई आज तक?

***

Friday, May 18, 2012

बाबूजी

 




स्मृतियों का घना जंगल
भ्रमित सदैव हर पल,

ठोकर खाया तुमने सहलाया
आँसुओं को हथेलियों पे रोका

हे पिता! बाहे तेरी मेरा सिराहना
तेरी गोद में पला बचपन
छाया में तेरी आया यौवन,
हाय! मैं क्यूँ हुई पराई?

सुख-दःुख सारे बटं गए
पिता तुम हम भी
अपनी-अपनी देहरी से
बंध गए

मन मेरा रहा सदा तुम्हारी देहरी
तले
सुख! जीवन में तब था
तुम थे तब जग था
सूना मन खुली हथेली से
फिसला जाता है


घुप अंधेरी कूप सी जिन्दगी
प्रतिध्वनित आवाजें डराती हैं
अब आते नहीं क्यूँ?
पुचकारते नहीं क्यूँ?
आँखें भी रोते-रोते थक जाती हैं

***

माँ





कभी जिसने देखा ही नहीं,

धूप को –
हवा को –
पेड़ को –
छांया को –

उसे क्या पता?
उसकी धुअन कैसी?
छाँव कैसी?

ओ माँ, माँ कैसी होतीं है...
इन सबका मिश्रण होती है

***

कुछ और सितम



कर कुछ और सितम ज्यादा,
कि होश बाकि है अभी,

हसरते तमाम लुट चुकी
कि उम्मीद बाकि है अभी,

न जा कि रूक जा थोड़ी देर और
बाते बाकि हैं अभी

चंद मुलाकातें और सही
कि दीदारे यार बाकि है अभी

जब भी मुखाति ब तू हमसे
(होता) है ?
वो पल फिर क्यों गुजरता है ?

कोई रोक दे उस पल को
कुछ अरमा बाकि हैं अभी।

***



हर सुबह लिए






हर सुबह लिए आती है
आँसुओं की सौगात।

और याद लिए आती है,
यादों की बारात।

मेरे दर पर बड़ी रौनक
रहती है यारों
जबसे प्यार हुआ है
कैसे बताऐं यार ने हमें क्या-क्या
दिया है ?

जख्मों से भरा जिगर
और कभी न भरने वाला जख्म
दिया है
मेरे दिलदार ने ..
मेरे प्यार ने ..

***

दर्द जिगर का





हमसे भुलाया न गया
 दाग दर्दे जिगर का
किसी हाल में मिटाया न गया

रंजो गम इतने कि
सुनाऐं कैसे?
गम के फसाने सुनाए नहीं जाते

अपनों के दिए घाव
दिखाए नहीं जाते
रहने भी दो, छोड़ो भी यार
बेबसी कैसी, क्यूँ हो मायूसी
कि इस शहर में

कुछ ऐसे भी हैं मुर्दे,
जो दफनाए नहीं जाते –
कोई बेजार रहे तो क्या
माजरा नया है
मुर्दे सीने से लगाए नहीं जाते

***