Tuesday, March 27, 2018

ghata

1 .      'बिखरती जुल्फों को संवार दो तुम 
                   निगाहों  से थोड़ा सा प्यार दो तुम 

                   उमड़ती -घुमड़ती घटा हूँ मैं 

                   अपने सीने में उतार लो तुम '. 

       -----------------------------------
      2  .      'पानी के बुलबुले सी जिन्दगी /

         जाने क्यों वजनी लगने लगी है 

          जिन्दगी तू बहुत ही अजनबी 

         लगने लगी है '  
------------------------------------------
    3 .       'बेवफ़ा कोई  गैर नहीं अपनी ही निगाहें
          फिसल जाएँ यहाँ -वहाँ क्यूँ गैर को चाहे हैं ?'
---------------------------------------------------
      4 . 'प्राणों की सीमा जानू ना 

         फिर भी 

         दूर बसे मेरे प्राण 

          क्यूँ मानू  ना ?'
---------------------------------------------------

Saturday, March 24, 2018

vakht

वक़्त का दरिया बहता चले ,

  कुछ तुमसे ,कुछ हमसे,

        कहता चले ,

ख़ामोशी की जबां इसकी
,
         अदा  भी निराली  सी,

कभी रक्तिम सी होली है
,
  कभी रात दिवाली सी ,

वक्त जाने सब ,

वक्त समझे सब ,

कभी हँसता ,कभी रोता,

इंसानों की नादानी पर ,

     कुदरत की रवानी पर ,

खुदगर्ज जवानी पर ,

     जीवन के बहते  पानी पर

  हर बात जानी है ,

हर नब्ज पहचानी है ,

     वक्त का दरिया बहता चले ,

कुछ तुमसे ,कुछ हमसे कहता चले। 

Sunday, March 18, 2018

bhavnaayen




भावनाओं का मानव जीवन में स्थान समझने के लिए एक बड़ा ही सरल उदाहरण है जैसे मिट्टी व


पानी के मेल से हम इसे समझें जिस तरह सूखी धरती कठोर होती है वैसे ही भावशून्य मानव हृदय



कठोर होता है जैसे उसमें पानी डाल कर उस कठोरता नरमाई में परिवर्तित किया जा सकता है


जल के संयोग से मृतिका कठोर नहीं रह जाती ,मृदु हो जाती है ;उसी प्रकार भावनाएँ जीवन में


नरमाई लाकर हमें संवेदनशील बनाती हैं परन्तु उससे भी आगे देखें तो अत्यधिक जल धरती की

मिट्टी को पंक मैं बदल कर उसे कीचड़ अथवा दलदल की संज्ञा दे देता है वैसे ही भावनाओं की


अतिरेकता हमें गर्त में अवसाद में खींच ले जाती हैं आत्महत्याएँ भी इसी काउदाहरण हैं.

 


Monday, March 5, 2018

Mantra

मैं चिराग हूँ,

जलना मेरी  नियति है,

मेरे जलने से कई घर रोशन होते हैं,

होती हैं रोशन कई जिंदगियां,

जलते बुझते कई युग गुजरे,

बीते कई दिन रैन,

जला कर खाक करने की भी ,

ताकत  मैँ  हूँ रखती ,


जलना औऱ जलाना ही सच्चाई है जमाने की,

जिसे  तुम क्रोध कहते  हो वह भी तो अग्नि ही है ,

तुम्हें एक बात बताती हूँ ...पते की बात बताती हूँ -

प्रेम का मूलमंत्र अपनाओ ||

प्यार ,बस प्यार ही बचा सकता है मानवता को ,

आओ तुम हम मिल सार्थक करें ...

जीने वाले हर जीवन को ,

रौशनी से भर दें  ||